देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि व्यापार में बिचैलियों की भूमिका को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि किसानों को आफनलाइन सिस्टम से जोड़ कर मजबूत किया जाएगा। इसके लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सम्मेलन में ठोस नीति तैयार की जाएगी। भविष्य की प्लानिंग होगी। मिलेट्स मिशन को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों से मंडुवा अब मंडी समिति, सहकारी समिति के साथ ही समूहों की महिलाएं भी किसानों से घर घर जाकर खरीदेंगी।
कहा कि राज्य की 25 में से 16 मंडिया आॅनलाइन सिस्टम से जुड़ गई हैं। इस सिस्टम को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इस सिस्टम के शुरू होने पर करीब 550 करोड़ का आॅनलाइन कारोबार हो चुका है। मकसद किसानों को बिचैलियों से मुक्ति दिलाना है।
उन्होंने का कि मंडुवा की खरीद को पारदर्शी बनाया जा रहा है। अब समूहों की महिलाओं को भी प्रति किलो 1.50 रूपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। चकबंदी को बढ़ावा दिया जा रहा है। दो गांवों से इसकी शुरूवात की जा रही है। पहाड़ों में सेब, कीवी के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस साल सेब के 12 पौधे लगाए गए हैं। हरिद्वार, यूएसनगर में ड्रेग फ्रूट को बढ़ावा दिया जा रहा है।