बिना अनुमति सड़क खोदने वाले जल संस्थान के ठेकेदार पर मुकदमा

0
89

देहरादून। बिना अनुमति सड़क की खुदाई करने वाले जल संस्थान के ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी है कि गड्ढा आढ़त बाजार के सड़क के बॉटल नेक प्वाइंट पर खोदा गया। इससे मौके पर बार-बार जाम लग रहा है।

लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सैनी की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कहा कि वह आढ़त बाजार में गऊघाट कट पास कई दिन पहले सड़क खोदी गई। इससे बार-बार यहां ट्रैफिक बाधित हुआ। मौके पर काम कर रही लेबर को तेजी से काम करने कहा गया। समाधान नहीं होने और चौकी में बार-बार जाम की शिकायत आने पर उन्होंने मौके पर सड़क खुदाई की अनुमति माांगी। इस दौरान मौके पर काम रहे चार मजदूरों से पूछा तो पता लगा कि काम जल संस्थान के लिए किया जा रहा है।

जल संस्थान के जेई से पुलिस ने बात की। बताया गया कि काम ठेकेददार गौरव रमोला की फर्म शौर्या एसोसिएट कर रही है। पता लगा कि सड़क की खुदाई के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। इससे ट्रैफिक तो बाधित हुआ, गड्ढा होने से हादसे का खतरा बढ़ा। ऐसे में ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। वहीं मौके पर सड़क को भी ठीक कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY