देहरादून। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। कोतवाली की चार चैकी क्षेत्र में चले इस अभियान में तीस लोग ऐसे मिले, जिन्होंने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं लगाया हुआ था। पुलिस ने मास्क न लगाने वाले तीस लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की। इसी के साथ ही पुलिस ने बाजारों में नो पार्किंग जोन में खड़े पंद्रह वाहनों के चालान काटे।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 22 मार्च से चल रहे जनता कर्फ्यू व लॉकडाउन को भले ही सरकार ने अनलॉक कर दिया हो, लेकिन कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी के मानक व मास्क पहनना अनिवार्य है। अनलॉक होते ही कई लोग यह सोच रहे हैं कि अब कोरोना महामारी का खतरा टल गया है और बिना मास्क के घूम रहे हैं।
ऐसे लोग शारीरिक दूरी के मानकों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसको देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
इसके अनुपालन में पुलिस टीम में शामिल बाजार चैकी प्रभारी दीपक मैथानी, डाकपत्थर प्रभारी कुंदन राम, हरबर्टपुर प्रभारी रवि प्रसाद, दारोगा सनोज कुमार, रतन सिंह आदि ने बाजार, हरबर्टपुर, डाकपत्थर व कुल्हाल चैकी क्षेत्रों में अभियान चलाया और सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने वाले 30 व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
इसके साथ ही पुलिस ने वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर नो पार्किंग में खड़े किए गए 15 वाहनों के चालान किए। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार कोरोना महामारी से बचने को सरकार की ओर से जारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।