बीएसएनएल अधिकारी बन की ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

0
118

देहरादून। साइबर ठग ने खुद को बीएसएनएल का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर ग्रीन वैली, राजपुर रोड निवासी व्यक्ति को झांसे में लेकर ठग लिया। पीड़ित ने 79,500 रुपये गंवा दिए। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि दीप मनी निवासी ग्रीन वैली ने साइबर थाने में शिकायत की। कहा कि बीते 16 जून को उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह बीएसएनएल कस्टमर केयर से बोल रहा है। बोला उनके बीएसएनएल सिम का केवाईसी अपडेट नहीं है।

इसे वह तत्काल एक्टिवेट करवा लें। नहीं तो उनका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा। कहा कि यह प्रक्रिया वह ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए 10 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद एक लिंक भेजा। पीड़ित ने उसमें जानकारी भर दी।

इसके बाद दो ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से यह रकम कट गई। पीड़ित की शिकायत साइबर थाने से शहर कोतवाली पहुंची। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY