बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने पर केस

0
61

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी एकाउंट ट्विटर एकाउंट बनाने के मामले में केस दर्ज हो गया है। पार्टी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। एकाउंट बंद कराने की प्रक्रिया के साथ ही इस बनाने वाले की तलाश की जा रही है।

डालनवाला थानाध्यक्ष नंद किशोर भट्ट ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। आरोप लगाया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नाम ट्विटर पर फर्जी एकाउंट बनाया गया। आरोप है कि इस पर पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष की छवि धूमिल करने से जुड़े ट्विट किए गए। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि फर्जी एकाउंट को बंद कराने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY