मसूरी में परिवार संग घूम रहे रुड़की से भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा का पुलिस ने चालान काट दिया। आरोप है कि वे माल रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें मास्क नहीं पहनने पर टोका तो वह उनसे उलझ गए और तीखी नोकझोंक हुई वही सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे विधायक पैसे फेंककर जा रहे हैं और पुलिसकर्मी उन्हें रोकने का काम कर रहा है ।आपको बता दे कि मसूरी कोतवाली पुलिस के अनुसार, रविवार माल रोड पर घूमने के दौरान विधायक बत्रा के परिजनों ने मास्क लगाया था, पर विधायक ने मास्क नहीं लगाया था। इसके चलते विधायक का पांच सौ रुपये का चालान किया गया।