बीपी, शुगर मरीजों की घर-घर जाकर जानकारी जुटाएगा प्रशासन

0
219

सांकेतिक तस्वीर

देहरादून। देहरादून जिले में कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रशासन अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए घर-घर जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब ब्लड प्रेशर, शुगर, सांस, दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को बचाया जाएगा। ऐसे मरीजों का सर्वे कर डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इनका डाटा एकत्र करेंगी। फोन के माध्यम से भी संपर्क कर उनकी तबीयत, डॉक्टर के पास कब गए? अब क्या स्थिति है? कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण तो नहीं जैसे सवाल पूछकर रिपोर्ट तैयार करेंगी।

डीएम ने बताया कि अभी तक क्वारंटीन लोगों की निगरानी की जा रही थी। लेकिन, अब ऐसे लोगों को भी निगरानी की जाएगी, जो बीमार चल रहे हैं। 

61 दिन बाद खोला काउंटर, पहले दिन एक भी आरक्षण नहीं

रेल मंत्रालय की ओर से आगामी एक जून से देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली जनशताब्दी के संचालन को मंजूरी मिलने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र शुक्रवार को 61 दिन बाद खोला गया। दो काउंटरों पर कर्मचारियों को तैनात किया गया। लेकिन पूरे दिन एक भी यात्री आरक्षण कराने नहीं पहुंचा।

LEAVE A REPLY