देहरादून । बीसीसीआई ने उत्तराखंड के अंडर-23 प्लेयर हिमांशु शर्मा की जन्मतिथि के दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ी है। बीसीसीआई की जांच में पाया गया कि हिमांशु ने जन्म प्रमाणपत्र दिल्ली व उत्तराखंड से अलग-अलग जारी कराए हैं। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर बीसीसीआई ने हिमांशु पर दो साल का बैन लगा दिया है।
बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी गई है। इसमें कहा कि हिमांशु ने वर्ष 2014-15 में डीडीसीए से खेलने के लिए दिल्ली नगर निगम से जन्म प्रमाणपत्र जारी कराया था और अब वर्ष 2019-20 में सीएयू से खेलने के लिए उत्तराखंड से भी जन्म प्रमाणपत्र जारी करा दिया जो कि नियमों का उल्लंघन है।
बीसीसीआई ने सीएयू को हिमांशु के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि बीसीसीआई की जांच में अंडर-23 प्लेयर हिमांशु के जन्म प्रमाणपत्र गलत पाए गए हैं। हिमांशु को नोटिस जारी किया जा रहा है।