बुजुर्ग से टप्पेबाजी मामलें में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया

0
86


देहरादून। संवाददाता। सितम्बर माह में बैंक के समीप बुजूर्ग को साईकल से टक्कर मारकर की गयी टप्पेबाजी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने 16 हजार की नगदी भी बरामद की है। गिरफ्तार शातिरों में से एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग है जो गैंग की कमान सभांलता है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि 21 सितम्बर को लक्ष्मण चौक निवासी अनुज भाटिया ने चौकी लख्खीबाग को सूचना देकर बताया कि उनका कर्मचारी जगदीश प्रसाद उनकी दुकान से एक लाख रूपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा थाए इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कर्मचारी को साइकल से टक्कर मार कर उनकी जेब से नगदी लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जांच के दौरान पता चला कि एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह की घटना मुरादाबाद के टप्पेबाजों द्वारा की गयी थी। इस पर पुलिस द्वारा मुरादाबाद जाकर जांच की गयी तो उन्हे पता चला कि उक्त घटना हारून पुत्र फारूख निवासी खालसा मोहल्लाए मोण् गनी पुत्र अब्बास अली निवासी रेलवे कालोनी व मोहन लाल पुत्र नत्थूलाल काशीराम कालोनी द्वारा अंजाम दी गयी थी। इस बीच बीते रोज पुलिस को पता चला कि उक्त आरोपी एक बार फिर इस तरह की घटना को अंजाम देने हेतू एकत्र हुए है।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर तीनों शातिरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से 16 हजार की नगदी भी बरामद की है। आरोपियों ने उक्त घटना में अपना हाथ स्वीकार कर बताया कि वह अक्सर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया करते है व पहले भी जेल जा चुके है। गिरफ्तार आरोपियों में हारून व गनी स्मैक के आदी है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की घटनाओं के अंजाम दिया करते है।

LEAVE A REPLY