फर्जीवाड़े से जमीन को दोबारा बेचने की डील कर 32 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि अयूब निवासी बुड्ढी ने एसआईटी भूमि सेल में तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि उसने यामीन निवासी भारूवाला से 55 लाख रुपये में जमीन का सौदा किया था। इसमें से 32 लाख रुपये उसने कई बार में यामीन को दे दिए। रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह टालने लगा। इसके बाद पता चला कि यह जमीन यामीन ने 2003 में खरीदी थी और 2004-05 में उसने इस जमीन को कई लोगों को बेच दिया गया था। थी। यह पता होते हुए भी उसने जमीन का सौदा अयूब को कर दिया। एसआईटी की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। एसआईटी की रिपोर्ट पर पटेलनगर थाना पुलिस ने यामीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।
केवाईसी अपडेट नहीं होने के चलते सिम सस्पेंड होने की बात कहकर ग्रीन वैली, राजपुर रोड निवासी दीप मनीको ठग ने झांसे में लिया। इसके बाद एक लिंक भेजकर उसे भरने को कहा। यह करते ही पीड़ित के खाते से 79,500 रुपये कट गए। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।