बेहद धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सिर्फ दो जिलों में ही आए नए मामले; 11 में पुष्टि

0
695

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी पड़ गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से शनिवार का दिन खासा राहतभरा रहा। दून और हरिद्वार को छोड़कर अन्य किसी भी जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से आठ मामले दून व तीन मामले हरिद्वार में पाए गए। संक्रमण की दर महज 0.11 फीसद रही। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 187 रह गई है और रिकवरी रेट 96 फीसद पर टिका है। अच्छी बात यह भी यह कि वर्तमान में बागेश्वर, चमोली व रुद्रप्रयाग में एक भी एक्टिव केस नहीं है। एक तरह से इन जिलों में वर्तमान तक कोरोनामुक्त कहा जा सकता है। वहीं, सर्वाधिक 132 एक्टिव केस दून में, 23 केस अल्मोड़ा व तीसरे स्थान पर हरिद्वार में 15 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY