बैराज जलाशय से एसडीआरएफ ने बरामद किया अज्ञात व्यक्ति का शव

0
67

ऋषिकेश। सप्ताहांत पर रविवार को थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी में दिल्ली के दो थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी में दिल्ली के दो पर्यटक और थाना लक्ष्मण झूला के गोवा बीच में देहरादून निवासी एक व्यक्ति गंगा में डूब गया था। इन तीनों को तलाशने के लिए आज सोमवार सुबह एक बार फिर से एसडीआरएफ की ओर से गंगा में रेस्कयू अभियान चलाया गया।

करीब दस दिन पुराना है शव
टीम ने बैराज जलाशय से इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है, जो करीब दस दिन पुराना है। आसपास थाना क्षेत्र की पुलिस को एसडीआरएफ की ओर से सूचित किया गया है।

रविवार को नई दिल्ली के दो युवक डूबे
बीते रविवार को थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी क्षेत्र में दीपक वर्मा 30 वर्ष और सचिन 23 वर्ष दोनों निवासी विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली गंगा में डूब गए थे, जिनका पता नही चल पाया।

देहरादून का एक युवक गंगा में नहाते समय डूबा
दूसरी घटना थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गोवा बीच में हुई। जहां अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ नहा रहा अमित बोबल 42 वर्ष निवासी रेसकोर्स देहरादून गंगा में डूब गया था।
आपदा प्रबंधनद ल और एसडीआरएफ की टीम ने इन तीनों की तलाश के लिए गंगा में अभियान चलाया।

सोमवार सुबह फिर से शुरू किया गया अभियान
सोमवार की सुबह फिर से अभियान शुरू किया गया। बैराज से लेकर शिवपुरी तक टीम राफ्ट के जरिये गंगा में उतरी। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सूचना मिली कि बैराज जलाशय में एक शव देखा गया है।

पहचान के लिए शव एम्स की मोर्चरी में रखवाया
सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची तो वहां से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जिसकी उम्र 45 वर्ष है। शव करीब दस दिन पुराना है। जिसकी पहचान के लिए आसपास क्षेत्र थाना के अधिकारियों को सूचित किय गया है। शव को पहचान के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है।

LEAVE A REPLY