बॉर्डर चेकपोस्ट पर शुरू हुई बाहर से आने वालों की आरटीपीसीआर जांच

0
99

कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट की चिंता के बीच सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई।

काली नदी और मंडावर चेकपोस्ट पर 114 लोगों की जांच
भगवानपुर क्षेत्र के काली नदी और मंडावर चेक पोस्ट पर बुधवार को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रियों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर एंटीजन 63 और 51 आरटीपीसीआर जांचें की गईं। उन्होंने बताया कि दोनों चेक पोस्ट पर लगातार जांच की जाएंगी। जांच के दौरान कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY