बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो रहा पर स्कूलों का नाम अपडेट नहीं, 10 मई तक सुधार के निर्देश

0
57

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी होना है, लेकिन स्कूलों ने पोर्टल पर अब तक स्कूलों का नाम अपडेट नहीं किया। बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने इस संबंध में समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर 10 मई तक इसे अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड बोर्ड की 16 मार्च से छह अप्रैल तक विभिन्न 1253 परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं। परीक्षा के बाद इन दिनों बोर्ड का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के अंक और प्रमाण पत्रों में किसी तरह की कोई गलती न रहे इसके लिए 30 अप्रैल 2023 तक पोर्टल के माध्यम से इसमें सुधार के निर्देश दिए गए थे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से दिए गए निर्देश के बावजूद स्कूलों का नाम अपडेट नहीं किया गया है।

स्मरण पत्र के बाद भी जनपदों के स्कूलों का नाम अपडेट नहीं
उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने इस मामले में समस्त सीईओ को दिए निर्देश में कहा, इस प्रकरण में स्मरण पत्र के बाद भी जनपदों के स्कूलों का नाम अपडेट नहीं किया गया है। स्कूलों का नाम अपडेट करने के लिए अंतिम अवसर के रूप में पोर्टल को 10 मई तक खोला जा रहा है। इस संबंध में सीईओ स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी करें। ऐसा न करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य, परीक्षा प्रभारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे। निर्देश में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों के डाटा में किसी भी तरह की गलती पर बोर्ड को इसकी जानकारी दें।

प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 132115 और 12वीं की परीक्षा में 127324 परीक्षार्थी थे। बोर्ड का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे इस महीने अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। – नीता तिवारी, सचिव उत्तराखंड बोर्ड

LEAVE A REPLY