राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या भी 20 पहुंच गई है। राज्य में सबसे अधिक ब्लैक फंगस के 142 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। इसके अलावा हिमालयन हॉस्पिटल में 26, महंत इंद्रेश में 24, दून मेडिकल कॉलेज में 12 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 15 मरीज भर्ती हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) से चार मरीजों की मौत हो गई है। इसमें दो उत्तर प्रदेश एवं दो उत्तराखंड के रहने वाले थे। अब एम्स में मृतकों की संख्या 13 हो गई है। अब तक म्यूकोर माइकोसिस के कुल 147 केस आ चुके हैं। वर्तमान में 125 मरीज एम्स में भर्ती हैं। जबकि 9 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
मंगलवार को एम्स में ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला व बागेश्वर, उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि मंगलवार को कोई नया मरीज एम्स में भर्ती नहीं हुआ है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को ब्लैक फंगस से पीडित चार लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दो महिला एवं दो पुरुष हैं। एम्स में मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। अब तक नौ लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किये गये हैं। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं।