ब्लैक फंगस मरीजों की कुल संख्या 390 हो गई है। जबकि 66 मरीजों की मौत

0
132
उत्तराखंड में रविवार को ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 10 नए मामले और छह मरीजों की मौत हुई है, ये देहरादून जिले के हैं। ब्लैक फंगस मरीजों की कुल संख्या 390 हो गई है। जबकि 66 मरीजों की मौत हो चुकी है। देहरादून में कुल मरीजों की संख्या 352 हो गई है। ब्लैक फंगस से 59 की मौत हो चुकी है। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, हरिद्वार जिले में अब तक कुल 38 मरीज मिले हैं। जबकि सात मरीजों की मौत हो चुकी है।सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने का क्रम जारी है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि रविवार को ब्लैक फंगस के दो मरीज स्वस्थ होने के बाद घर गए हैं। वर्तमान में अस्पताल में ब्लैक फंगस के 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि शनिवार को भी एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुआ था।

LEAVE A REPLY