देहरादून। संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए निजी आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा छात्रों पर बढ़ी हुई फीस जमा करने के लिए बनाये जा रहे दबाव को छात्रों का शोषण बताया है।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध आयुष शिक्षा कॉलेजों में वर्ष 2015 में जो फीस वृद्धि का शासनादेश जारी किया गया है उसके विरोध में आयुष शिक्षा में अध्ययनरत छात्रकृछात्रायें लम्बे समय से आन्दोलनरत हैं।
निजी आयुर्वेद कॉलेजों में शुल्क निर्धारण हेतु सर्वोच्च न्यायालय के दिशाकृनिर्देशों के अनुरूप उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित शुल्क निर्धारण समिति एक्ट 2006 की सिफारिशों के बिना राज्य सरकार द्वारा बढ़े हुए शुल्क का शासनादेश जारी कर निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक कॉलेजों की फीस में सीधे ही लगभग तीन गुना (80 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख 15 हजार) कर दी गई। निजी आयुर्वेद कॉलेजों द्वारा इस शुल्क के अतिरिक्त लगभग 35 से 40 हजार रूपये डेवलप्मेंट चार्ज एवं अन्य मदें जोड़कर वसूल किया जाता है।
कांग्रेस पार्टी छात्रों की शुल्क वृद्धि रोकने की न्यायोचित मांग का समर्थन करती है तथा सरकार से मांग करती है कि उच्च न्यायालय के आदेशों का सख्ती से पालन करवाते हुए छात्रों से वसूला गया बढ़ा हुआ शुल्क उन्हें लौटाया जाय। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा आयुष छात्रों की इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी अपने अनुषांगिक संगठनों एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के साथ मिलकर छात्र हितों के लिए सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, डॉ0 प्रतिमा सिंह, मोहित उनियाल आदि उपस्थित थे।