भाजपा अगर टिकट देती है तो छोड़ दूंगी कांग्रेस-सरिता आर्य-पूर्व विधायक

0
276
चुनाव की घोषणा के बाद अब दल बदल का खेल कांग्रेस से लेकर भाजपा में शुरू हो गया है. टिकट न मिलने पर नाराज नेता दूसरी पार्टियों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
आज कांग्रेस की पूर्व विधायक सरिता आर्य ने ये कहकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी कि अगर भाजपा उनको टिकट देती है तो वो कांग्रेस छोड़ देंगी।
आपको बता दें कि हाल ही में सरिता आर्य भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात भी की है,सरिता आर्य अभी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी है और नैनीताल से पूर्व विधायक भी रही हैं।
उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। पूर्व विधायक सरिता आर्य भाजपा में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने बीजेपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात भी की है। हालांकि सरिता आर्य ने मुलाकात से तो इंकार किया है लेकिन इस बात को भी कहा कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट देगी तो वो जरूर बीजेपी में शामिल हो जाएंगी।
आपको बता दें कि सरिता आर्य पिछला चुनाव नैनीताल सुरक्षित सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इस बार उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है, उनके जगह कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए यशपाल आर्य के बेटे संजीव आर्य का टिकट कन्फर्म माना जा रहा है जबकि सरिता आर्य कांग्रेस में टिकट की मांग कर रही हैं।
बताया ये भी जा रहा है कि सरिता आर्य भाजपा हाईकमान के टिकट के पक्के वादे के बाद ही पार्टी को अलविदा कहेंगी। बता दें कि पूर्व विधायक सरिता आर्य टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने का पहले ही एलान कर चुकी हैं।
उन्होंने  ये बात भी कही थी कि नैनीताल सीट से टिकट को लेकर वह कोई समझौता नहीं करेंगी। बीते साढ़े चार वर्षों में उन्होंने नैनीताल सीट को मेहनत से सींचा है। पार्टी का प्रतिनिधित्व कर वह चुनाव की तैयारी कर रही हैं। अगर शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी छोड़ देंगी।

LEAVE A REPLY