भाजपा और कांग्रेस ने इन सीटों पर अभी नहीं उतारे हैं प्रत्याशी, एक दो दिन में जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट

0
138

देहरादून। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन को चार दिन का ही समय रहने के बावजूद अभी तक भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी नहीं की है। ऐसे में सभी की नजरें इस ओर टिक गई हैं। यही नहीं, राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रत्याशी चयन के मद्देनजर दोनों दलों की नजरें एक-दूसरे के कदमों पर भी जमी हुई हैं। इसे भी विलंब की वजह माना जा रहा है। भाजपा को 11 तो कांग्रेस को 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करनी है।

भाजपा ने 20 जनवरी को विधानसभा की 70 में से 59 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। फंसी हुई शेष 11 सीटों के लिए पार्टी तब से माथापच्ची में जुटी है, लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। यह सीटें भिन्न-भिन्न कारणों से अटकी हुई हैं। किसी सीट पर जिताऊ प्रत्याशी की तलाश है तो कहीं मजबूत दावेदारों की ज्यादा संख्या को देखते हुए किसी एक पर निर्णय लिया जाना है। कुछेक सीटों पर जातीय व सामाजिक समीकरण उलझे हुए हैं।

भाजपा सूत्रों के अनुसार छह सीटों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है, लेकिन अन्य में पेच अभी बरकरार है। इसे लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता मंथन में जुटे हैं। एक-दो दिन के भीतर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

उधर, कांग्रेस की बात करें तो उसने रविवार रात्रि अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। कांग्रेस में भी 17 सीटों पर विभिन्न कारणों से असमंजस बना हुआ है। इनमें गढ़वाल मंडल की 13 और कुमाऊं मंडल की चार सीटें शामिल हैं। कांग्रेस भी इन सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर उलझन में है।

चर्चा तो यह भी है कि उलझन की वजह हाल में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के टिकट का निर्धारण होना भी है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे या नहीं, उनकी सीट कौन सी होगी, इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति है। इसके अलावा विभिन्न सीटों पर गुटीय, जातीय और सामाजिक समीकरण भी कांग्रेस को उलझाए हुए हैं।

भाजपा की ये सीटें हैं उलझी

डोईवाला, टिहरी, केदारनाथ, कोटद्वार, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रानीखेत, जागेश्वर, हल्द्वानी, लालकुंआ व रुद्रपुर

इन सीटों पर फंसी है कांग्रेस

देहरादून कैंट, डोईवाला, ऋषिकेश, नरेन्द्रनगर, टिहरी, ज्वालापुर, झबरेड़ा, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सल्ट, लालकुंआ, कालाढूंगी व रामनगर।

LEAVE A REPLY