आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच एक सांठगांठ है। इसी कारण कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर खुलकर विरोध नहीं करती। इसी प्रकार जब कांग्रेस की सरकार होती है तब भाजपा भी उसके भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रहती है। उन्होंने कहा कि इसी फ्रेंडली पॉलिटिक्स के कारण यहां बारी-बारी से दोनों राजनीतिक दल सत्ता में आते हैं और उनका काम चलता रहता है जबकि जनता परेशान होती रहती है। आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही यह खेल खत्म हो जाएगा।आप नेता का यह बयान पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान के बाद आया है जिसमें कथित तौर पर उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक भ्रष्टाचार के मामले में बचाने की बात कही है। हरक सिंह रावत उस समय कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कोठियाल ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियों के नेता अंदरखाने एक दूसरे से मिले हुए हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान से जाहिर हो चुका है कि कैसे उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए ढैंचा बीज घोटाले में लचीलापन दिखाते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर कार्रवाई होने से बचाया। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।
Home राज्य उत्तराखण्ड भाजपा-कांग्रेस की फ्रेंडली पॉलिटिक्स का पर्दाफाश करेगी आम आदमी पार्टी-कंर्नल कोठियाल
,/br>
केदारनाथ में बीजेपी की विजय पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया,...
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...