भाजपा की नए मतदाताओं पर खास नजर है। अभी ऐसे करीब साढ़े तीन लाख युवा हैं, जिनमें से अधिकांश के नाम मतदाता सूची में शामिल होने हैं। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के अभियान में जुटने को कहा है।
70 प्रतिशत पन्ना प्रमुख बनाए
बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र पर चल रही भाजपा ने 11235 बूथों पर कमेटियां का गठन कर दिया है। अब इन बूथों पर पन्ना प्रमुखों की तैनाती की जा रही है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक पन्ना प्रमुखों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 70 प्रतिशत पन्ना प्रमुख बनाए जा चुके हैं। सभी जिलाध्यक्षों से पन्ना प्रमुखों की सूची मांगी गई है। 25 नवंबर को संभावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस सूची पर मंथन होगा और शेष 30 प्रतिशत पन्ना प्रमुख बनाए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।
अभी पूरा फोकस बूथ प्रबंधन पर
भाजपा का अभी पूरा फोकस बूथ प्रबंधन पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी पदाधिकारियों को बूथों की रणनीति को और ज्यादा प्रभावी बनाने के निर्देश दे गए हैं। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक 70 विधानसभाओं में तैनात विस्तारकों और प्रभारियों के माध्यम से बूथों में पार्टी की सक्रियता की सूचनाएं निरंतर प्राप्त हो रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार बूथ कमेटियों को सक्रिय किया जा रहा है।
जिले में पांच हजार युवाओं को जोड़ेगा भाजयुमो
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत व पूर्व राष्ट्रीय सहयोग सेल के संयोजक वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि उत्तराखंड का युवा देश व दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पांच हजार युवाओं को युवा मोर्चा से जोड़ा जाएगा।