देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन देहरादून पहुंच गए हैं। बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि वे गेस्ट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री और जिलाध्यक्षों के साथ राजनीतिक परिचर्चा (विचारधारा, राजनीतिक दृष्टिकोण और दिशा) और बूथ के छह कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके बाद वह दायित्वधारियों, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर और सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। शाम पौने चार बजे वह हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में अंबेडकरनगर मंडल (राजपुर रोड विस क्षेत्र) की बैठक लेंगे। शाम पांच बजे आइआरडीटी सभागार सर्वेचौक में उनका प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है। शाम पौने सात बजे से वह बीजापुर सेफ हाउस में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, और प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने शनिवार सुबह हरिद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक कोविड के नियमों का पालन करते हुए जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत किया गया जाएगा। करीब बारह बजे वे देहरादून पहुंचे। यहां कई बैठकों में हिस्सा लेने के बाद वे सवा आठ बजे वह रात्रि विश्राम के लिए ओएनजीसी गेस्ट हाउस प्रस्थान करेंगे।
नड्डा छह दिसंबर को सुबह तिलक रोड स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ जलपान करने के साथ ही विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। साढ़े 10 बजे से वह बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यालय व विभागों की समीक्षा करेंगे। सवा दो बजे वह सामुदायिक मिलन केंद्र शास्त्रीनगर कांवली रोड देहरादून में बूथ समिति की बैठक लेंगे और दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से आइआरटीडी सभागार सर्वेचौक से बूथ अध्यक्ष से ऊपर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। शाम सवा पांच बजे से वह बीजापुर गेस्ट हाउस में सोशल मीडिया वालंटियर की बैठक लेंगे।
सात दिसंबर को वह सुबह 10 बजे से बीजापुर गेस्ट हाउस में आजीवन सहयोग निधि व कोष पद्धति के सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश प्रभारी, कोषाध्यक्ष व आर्थिक समिति के साथ समीक्षा करेंगे। इसके बाद सवा ग्यारह बजे से वह मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विमर्श करेंगे। सवा दो बजे से वह भाजपा की कोर कमेटी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा करेंगे।