भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए

0
201

भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं दअरसल भाजपा की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा के नाम नही थे, इस पर विवाद होने पर बाद में भाजपा ने दोनों नेताओं को स्टार प्रचारकों में जोड़ा, वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण स्टार प्रचारकों की संख्या 30 रखने को कहा है, पहली लिस्ट में त्रिवेंद्र और बहुगुणा का नाम ना होने से साबित हो गया है कि दोनों नेताओं की भाजपा में क्या एहमियत है, इस दौरान धस्माना ने कहा कि भाजपा ने किरकिरी होने पर डैमेज कंट्रोल करते हुए दोनों नेताओं को भाजपा ने स्टार प्रचारक बताया है, लेकिन नई लिस्ट जारी नहीं की इसके साथ ही धस्माना ने कहा कि चुनाव आयोग स्टार प्रचारकों की संख्या 30 तय कर चुका है, भाजपा बताएं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा को जोड़ने के लिए किन दो नेताओं को स्टार प्रचारक लिस्ट से हटाया गया है, अगर दो नाम बढ़ाए गए हैं तो दो कौन घटाएं या फिर त्रिवेंद्र और बहुगुणा को एक्स्ट्रा खिलाड़ियों में तो नहीं रखा गया है

LEAVE A REPLY