देहरादून। प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। वह प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत अन्य नेताओं के साथ दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार सुबह देहरादून पहुंचेंगे। वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों में सेवा ही संगठन के तहत चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर 30 मई को होने वाले सेवा कार्यों के संबंध में विमर्श करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष, प्रदेश प्रभारी गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को तीन बैठकों में भाग लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन दोपहर 12 से एक बजे तक पार्टी के सभी सात मोर्चों के साथ बैठक कर कोविडकाल में किए गए कार्यों का फीड बैक लेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन देंगे।
दोपहर दो बजे से तीन बजे तक वह प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक में सांगठनिक कार्यों और कोविड की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे से छह बजे तक पार्टी के कोर गु्रप की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष, सभी सांसद और कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से 30 मई को गांवों में होने वाले सेवा कार्यों पर चर्चा होगी। साथ ही कोविड नियंत्रण और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जारी प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।