देहरादून। पैसों के लेनदेन को लेकर भाजपा नेता के बेटे पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पार्षद आयुष गुप्ता उर्फ बंटी निवासी मोहल्ला लक्खीबाग और उसके साथी कार्तिक भाटिया निवासी पटेलनगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, निजी अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता के बेटे घायल स्पर्श खरबंदा की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
भाजपा नेता अरुण खरबंदा निवासी कांवली रोड ने बताया कि उनका बेटा स्पर्श टेंट का काम करता है। कुछ समय पहले आरोपित पार्षद आयुष गुप्ता ने टेंट लगवाया था, लेकिन पैसे नहीं दिए। कई बार कहने के बावजूद जब पार्षद ने पैसे नहीं दिए तो रविवार शाम को स्पर्श व पार्षद के बीच फोन पर कहासुनी हो गई। इसके बाद पार्षद ने स्पर्श को पैसे देने के लिए झंडा तालाब के निकट बुलाया। यहां दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान आयुष गुप्ता, कार्तिक भाटिया व उनके अन्य साथियों ने स्पर्श पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान स्पर्श के पेट व सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। खुड़बुड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि पार्षद आयुष गुप्ता को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसके साथी कार्तिक भाटिया को देर रात गिरफ्तार किया गया। काफी खोजबीन के बाद भी घटना में इस्तेमाल खुखरी अब तक बरामद नहीं हो पाई है। वहीं अब तक घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।