भाजपा पर भारी पड़ गए कांग्रेस के केवल 11 विधायकः हरीश रावत

0
166

देहरादून। पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों की परफारमेंस से खुश हैं। फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के 11 विधायक भाजपा के आसुरी बल पर भारी पड़े। जनता, किसान और नौजवान के मु्ददे शिद्दत से उठाए गए। भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश होगा। हरदा ने प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने भाजपा वालों से पहले ही कहा था कि तुम हमें विधानसभा का संख्या बल याद मत दिलाओ। हमारे 11 ही भाजपा के इस संख्या बल पर भारी पड़ रहे हैं। सदन के बाहर और अंदर विपक्ष ने अपनी भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाया है।

शीतकालीन सत्र से पहले भ्रष्टाचार, किसान व युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस देहरादून में सड़कों पर उतरी थी। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश समेत विधायक व बड़े नेता भी पहुंचे थे। इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की कोशिश की।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन अन्य विधायकों संग गन्ना लेकर पहुंच गए। किसान आंदोलन को समर्थन व विरोध के लिए यह तरीका अपनाया गया था। इसके अलावा केदारनाथ विधायक ने विधानसभा के गेट पर पहाड़ी फल माल्टा व कोदा-झंगोरा लेकर पहुंच गए। और कहा कि पर्वतीय उत्पादों की उपेक्षा की जा रही है। पूर्व सीएम के करीबी माने जाने वाले मनोज रावत ने कहा कि माल्टा का आधा सीजन बीतने पर भी सरकार ने खरीद केंद्र पर ऊपज नहीं खरीदी।

LEAVE A REPLY