भाजपा पार्षदों के लिए व्हिप जारी करने का एलान, दून नगर निगम की आज होने वाली बोर्ड बैठक से पहले नसीहत

0
84

देहरादून। सात माह के बाद बुधवार यानी आज होने जा रही नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर महापौर सुनील उनियाल गामा और भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने भाजपा पार्षदों को पहले ही अनुशासन और मर्यादा का पाठ पढ़ा दिया। मंगलवार को निगम के बोर्ड हाल में भाजपा पार्षदों की बैठक करते हुए महानगर अध्यक्ष ने उन्हें नसीहत देने के साथ-साथ उनके लिए व्हिप भी जारी करने का एलान किया। पार्टी ने स्पष्ट संकेत दिया है कि यदि अनुशासनहीनता हुई तो कार्रवाई भी निश्चित होगी।

बोर्ड बैठक से पहले भाजपा पार्षदों को एक मंच पर बैठाकर बैठक करना संगठन के लिए इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि प्रदेश में नए मुख्यमंत्री ने कमान संभाली है और पार्टी नहीं चाहती कि प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम से कोई गलत संदेश जाए। वहीं, दो दिन पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने एक बैठक कर बोर्ड बैठक में महापौर और सत्ताधारी भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई थी।

उधर, भाजपा को संकेत मिले थे कि भाजपा के कुछ पार्षद भी बोर्ड बैठक में हंगामे जैसी स्थिति पैदा कर सकते हैं। इससे बचने के लिए महापौर गामा और महानगर अध्यक्ष भट्ट ने पहले ही पार्षदों को बुलाकर एक तरह से चेतावनी दे डाली। महापौर और महानगर अध्यक्ष ने पार्षदों की नब्ज टटोली व असंतुष्ट पार्षदों को भी शांत करने के प्रयास किए। बैठक में हिदायत दी गई कि बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद अपनी बात और शिकायत सहज तरीके से रखेंगे। केवल अपने मुद्दों पर ही बात की जाएगी। अगर कोई पार्षद मुद्दे से भटकाकर बैठक में व्यवधान पैदा करेगा तो अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जाएगा। महापौर ने कहा कि बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद अनुशासन बनाए रखें और किसी मुद्दे पर लंबी बात न खींचें। समस्त पार्षदों की बात को सुना जाएगा। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि बेवजह किसी भी तरह के मुद्दे न उठाए जाएं। बैठक में सभी भाजपा पार्षद मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी व मास्क का अनुपालन करना होगा।

वित्तीय स्थिति पर होगा मंथन

बैठक में नगर निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर चर्चा के साथ ही विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन एवं एमडीडीए की ओर से वसूले जा रहे विकास शुल्क में से निगम की 25 फीसद हिस्सेदारी पर फैसला होना है। बीती 20 फरवरी को कार्यकारिणी बैठक में जो प्रस्ताव मंजूर किए गए थे, उन सभी को बोर्ड से स्वीकृति दिलानी अनिवार्य है। सभी वार्डों में नाली, गली जैसे निर्माण कार्यों के लिए नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में आठ करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था।

विधायक विनोद चमोली ने ब्रह्मपुरी-चमनपुरी के काला ग्राउंड में एक लाइब्रेरी बनाने और डा. भीमराव आंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया है, बोर्ड बैठक में इस पर भी निर्णय होगा। सभी 100 वार्ड में घास काटने की मशीन एवं स्प्रे मशीन के संचालन व सफाई उपकरणों के लिए पार्षदों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का भी फैसला किया जाएगा। इसके अलावा शहर में पेड़ काटने के लिए कुछ शर्तें और शुल्क तय करने पर भी बोर्ड की मुहर लगेगी।

 

LEAVE A REPLY