भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर सीईओ का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

0
141

देहरादून। प्रेमनगर व आसपास के क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। बाजार में वाहनों के लिए ना ही पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही शौचालय। उस पर सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु जी का जंजाल बने हुए हैं। स्वच्छता व्यवस्था भी बदहाल है। ऐसी ही तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छावनी परिषद देहरादून की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया कि प्रेमनगर बाजार व आसपास के क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। कई मर्तबा कैंट बोर्ड को अवगत कराने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। इससे क्षेत्रवासी परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि प्रेमनगर में पहले आवारा पशुओं को रखने के लिए कांजी हाउस हुआ करता था। पिछले कुछ साल से यह बंद हो गया है। इसलिए सड़क पर घूम रहे आवारा पशु मुसीबत बने हुए हैं। इससे आए दिन वाहन दुघर्टनाएं हो रही हैं। कैंट बोर्ड कोई कदम नही उठा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून की तरह क्षेत्र में स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाए। इससे सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं होगा ओर फल व सब्जी की ठेलियां सुव्यवस्थित तरीके से लग सकेंगी। उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र के वार्डों में जल्द सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाए।

प्रेमनगर बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने व वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में भाजयुमो के महानगर महामंत्री राजेश रावत, सचिन कुमार, तेजिंदर सिंह, चंदन कनौजिया, दीनदयाल पांडे, धीरज बिष्ट, आशीष गुसाईं, संदीप कुमार, पंकज रावत आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY