देहरादून। तब्लीगी जमात में गए उत्तराखंड निवासी 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
– देशव्यापी महामारी कोविड-19 से जूझने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 13 नेशनल खेल संघ, 09 राज्य संघ और छह अन्य संघों के योगदान से पीएम केयर फंड में 71 लाख 14 हजार दो रुपये भेजे हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के सचिव राजीव मेहता ने कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे देश में योगदान करने के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन गोल्फ यूनियन, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया समेत 13 नेशनल खेल संघ, राज्य संघ और अन्य खेल संघो का धन्यवाद किया है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि देश में इस समय हालत बहुत नाजुक स्थिति में है। ऐसे में सभी सक्षम लोगों को देश के हित में योगदान करने की बहुत जरूरत है। कहा कि पीएम केयर फंड में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से पांच लाख रुपये की धनराशि दी गई है।
– उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया गया। जिला एसोसिएशन के दीप चंद्र जोशी ने कहा कि यह सब प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी व उनकी टीम के द्वारा संभव हुआ है।
– रुड़की में पुलिस और प्रशासन ने मौलवी को साथ लेकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान मौलवी ने सभी से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर पर रहने की अपील की।