भारतीय किसान यूनियन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज रेलवे स्टेशन पर करेगा पंचायत

0
201

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट नए कृषि कानूनों के विरोध में आज मंगलवार को देहरादून रेलवे स्टेशन पर पंचायत करेगा। बहादराबाद विकासखंड के गांव खेड़ा में हुई बैठक में किसानों ने यह निर्णय लिया। सोमवार को हुई बैठक में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि तीनों नए कृषि कानून किसान हित में नहीं हैं।

इन कानूनों से केवल उद्योगपतियों को लाभ होगा। किसानों को नुकसान के अलावा इनसे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग कई दिनों से दिल्ली में काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। आंदोलन में कई किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार अपने तानाशाही रवैये के चलते किसी भी तरीके से पीछे हटने को तैयार नहीं है।

किसान भी तब तक आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे, जब तक कानून निरस्त नहीं किए जाते। उन्होंने बताया कि मंगलवार को संगठन काले कानून का विरोध प्रदर्शन कर देहरादून रेलवे स्टेशन पर पंचायत करेगा। इस दौरान उन्होंने अंकित को नारसन युवा ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक में इसम सिंह, पवन त्यागी, अजय त्यागी, अंकित गुर्जर, परमजीत, आदित्य, विपुल, कपिल, हरीश, अशोक चौधरी, भूषण, मोनू आदि मौजूद रहे। 

 

LEAVE A REPLY