भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट,जबदस्ती बंद कराने और उपद्रव करने पर खानी पड़ेगी जेल की हवा। 

0
479

देहरादून किसान बिल के खिलाफ व किसानों के हो रहे आंदोलन के समर्थन में कल भारत बन्द के आहवाहन को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है।डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी ने मातहतों के साथ अहम बैठक कर पहले क्या क्या तैयारी है कि जानकारी ली।इसके बाद डीआईजी ने सेक्टर जोन वार तैयारी करने के निर्देश दिए।डीआईजी ने दो टूक कहा है कि कही से कोई उत्पात या अभद्रता की शिकायत नही मिलनी चाहिए।अगर कोई उपद्रव फैलाता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी,अफवाह को रोकने के लिये शोशल मिडिया पर भी नजर राखी जाएगी।

कल भारत बंद को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है.डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कल जो बंद स्वेच्छा से बंद करना चाहता है वो बंद कर सकता है पर कोई अगर जबदस्ती बंद करवाने की कोशिश करता है या उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ ही इसको लेकर जिले को नौ जोन और इक्कीस सेक्टर में बांटा गया है इसके लिये सिटी मजिस्ट्रेट से भी बात की जा रही है उनकी भी तैनाती होगी। बंद को शनीतिपूर्ण तरिके से कराने की कोशिश पुलिस करेगी और अगर कोई उपद्रव या जबदस्ती बंद कराने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्यवाही की जायेगी .
भारत  बन्द के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने भी  सभी जनपद प्रभारी लोगों से सम्पर्क व मीटिंग कर उनसे बन्द को शान्तिपूर्वक करने का आवाहन करने का निर्देश दिया है । यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जबरदस्ती बन्द नहीं कराया जाए और हिंसा किसी भी रूप में बर्दाशत नहीं की जाएगी।शोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी जिससे कोई भ्रामक खबर या अफवाह फैलाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY