भारी बारिश का अलर्ट जारी, कोटद्वार में एक युवक बहा, बनियानाले में पहाड़ी दरकी, दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे

0
216

उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में शुक्रवार तड़के से बारिश जारी है। राजधानी देहरादून में तो गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कहीं-कहीं जलभराव भी देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से बारिश हो रही है। सुबह से बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दोपहर डेढ़ बजे खुल गया। बदरीनाथ-गौरीकुंड राजमार्ग बंद पड़ा हुआ है।

कोटद्वार में में एक बाइक सवार बहा
वहीं कोटद्वार में नदी उफनाने से चिलरखल लालढांग मार्ग बाधित हो गया है। वहीं उफनाई नदी में बाइक सवार एक युवक भी बह गया है। यूपी पुलिस ने उक्त युवक का शव बरामद कर लिया है।

बनियानाले में पहाड़ी दरकी
उधर, नैनीताल-ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर कर हाइवे पर आ गया। हाईवे पर मलबा आने से सड़क के दोनों ओर यातायात अवरुद्ध हो गया है।

बलियानाला में 2016 में गैस वाहन हादसे से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पुल के स्थान पर डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में एनएच द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बलियानाला से सटी पहाड़ी को पिछले 15 दिनों से काटा जा रहा है, लेकिन आज काम बंद था। वहीं, इस दौरान शुक्रवार देर शाम साढ़े पांच बजे पहाड़ी से एक बड़ा हिस्सा खिसक कर एनएच पर आ गया। गनीमत रही कि मलबा गिरने के दौरान कोई वाहन चपेट में नहीं आया।

जोशीमठ-मलारी हाईवे सातवें दिन भी अवरुद्ध
वहीं भारत-चीन सीमा पर जोशीमठ-मलारी हाईवे सातवें दिन भी अवरुद्ध पड़ा हुआ है। आज नीती घाटी में हेली सेवा शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर गौचर से उड़ान नहीं भर पाया है। चमोली जिले में देर रात से हो रही बारिश अभी भी जारी है। बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक शुक्रवार को हल्की से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में जहां हल्की बारिश होगी। वहीं कई ऐसे इलाके हैं जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग की ओर से राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भी अगले 24 घंटे में तेज गर्जना के साथ दो दौर की बारिश हो सकती है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नगुण के पास बंद

वहीं शुक्रवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में नगुण के पास मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। उक्त स्थान पर बीआरओ की मशीनरी तैनात है। वर्तमान में यहां पत्थर गिर रहें हैं। बड़कोट में यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में तड़के से रिमझिम बारिश हो रही है। यमुनोत्री हाईवे फिलहाल सुचारू है।

मलबा आने से दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
तोताघाटी के पास मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे दो घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान वाहनों को मलेथा से चंबा और ऋषिकेश से वाया नरेंद्रनगर के रास्ते भेजा गया।
शुक्रवार तड़के हुई बारिश के कारण बदरीनाथ हाइवे पर कई स्थानों पर पत्थर गिर रहे थे। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि 11 बजे तोताघाटी के पास पहाड़ी से अचानक मलबा हाईवे पर आ गया था। मलबे आने की सूचना मिलने के बाद दोनों ओर से वाहनों को रोका गया। इस दौरान इस दौरान वाहनों को मलेथा से चंबा और ऋषिकेश वाया नरेंद्रनगर के रास्ते भेजा गया। करीब दो घंटे बाद मलबा साफ हो सका। उसके बाद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई। वहीं जोशीमठ और ऊखीमठ से आने वाली रोडवेज की बस वाया मलेथा, बीपुरम चंबा होकर ऋषिकेश पहुंची। रोड खुलने के बाद भी कुछ वाहन चालकों ने नरेंद्रनगर, चंबा के रास्ते श्रीनगर गढ़वाल जाने में भलाई समझी।

देहरादून में गुरुवार को तड़के मूसलाधार बारिश हुई थी
राजधानी दून व आसपास के इलाकों में गुरुवार को तड़के मूसलाधार बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाकों में नाले, नालियों में जमा होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। बारिश का पानी कई लोगों के घरों में दाखिल हो गया। ऐसे में लोगों हो बाल्टियों के जरिये घरों से पानी निकालना पड़ा।

LEAVE A REPLY