ताउते तूफान ने देश के कई राज्यो में भारी नुकसान पहुँचाया है तो दिल्ली से लेकर उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार जारी है।ताउते के खतरे के बीच उत्तराखंड में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था जिसका असर अब प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है।चकराता में जहां बादल फटने के बाद कई लोग गुमशुदा है तो चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर लामबगड़ के पास नाला उफान पर है तो टिहरी में पहाड़ दरक कर नीचे आ रहे हैं, गंगोत्री यमनोत्री के हाइवे कई जगह बन्द हो चुके हैं।ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
पहाड़ो से लेकर मैदानों में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है ऐसे में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से नुकसान की खबरे सामने आ रही है पहाड़ो का दरकना शुरू हो गया है तो भूस्खलन से कई मार्ग बंद है चकराता में बदल फटने के बाद कई लोग लापता है जिनमे एक आदमी का शव बरामद कर लिया है। भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुये प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
उत्तराखंड में मौसम को लेकर 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें कई जगहों पर भूस्खलन और बादल फटने की सम्भावना भी जताई गई है। इस रेड अलर्ट को लेकर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। मौसम वैज्ञानिक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना होती है तो तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू हो जायेगा।
– सुबोध उनियाल, शासकीय प्रवक्ता