देहरादून। देहरादून मसूरी मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से मार्ग तीन दिन से बंद पड़ा है। यहां गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिस वहज से मार्ग पर मलबा और पत्थर आने से सड़क बंद है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है।
लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी देहरादून जाने के लिए लोग मसूरी देहरादून से किमाड़ी मार्ग का प्रयोग तो कर रहे हैं, लेकिन वह भी काफी खराब हालात में है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मार्ग बंद होने की वजह से पुलिस मसूरी आने वालों को कुठाल गेट के पास ही रोक रही है।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार भूस्खलन हो रहा है। लोक निर्माण विभाग की टीमें मलबा हटाकर मार्ग खोलने में लगी हैं, लेकिन भूस्खलन बंद न होने की वजह से रास्ता नहीं खुल पाया है। बता दें कि मसूरी-दून मार्ग रविवार की रात नौ बजे से भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद है।