देहरादून। एक ओर जहां आज के भोगवाद के युग में व्यक्ति के अंदर त्याग की भावना कम होती जा रही है वहीं दूसरी ओर आज के इसी समाज में कुछ आदर्श व्यक्तित्व ऐसे भी हैं जो उनको मिलने वाले उपहार पर खर्च होने वाली धनराशि को जनहित में त्याग देते हैं और इन्हीं नामों में एक नाम भाजयुमो के मीडिया प्रभारी एवं निदेशक राज्य सहकारी बैंक मनोज पटवाल का भी आता है।
बैंक बोर्ड की बैठक में बैंक के करीब 300 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसमें बोर्ड के निदेशक और अफसरों के लिए 20-20 हजार रूपये के तोहफे खरीदने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। वहीं जिस वक्त निदेशक और अफसरों को 20-20 हजार रूपये के गिफ्ट देने पर ज्यादातर लोग खुशी जता रहे थे वहीं उस वक्त सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने सबको आइना दिखा दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें यह गिफ्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा की उन्हें 20 हजार का गिफ्ट न देहर इस धन से किसी किसान का कर्ज चुकाने में इस्तेमाल कर लिया जाए।
आज भारत समेत पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है अर्थव्यवस्था की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है छोटे व्यापारी किसान सबके सामने रोजी-रोटी का संकट है ऐसे में जरूरत है ऐसे जनप्रतिनिधि की जो अपने लिए सम्मान में अर्जित धनराशि को जनहित में त्याग दे। एक युवा होने के नाते मनोज पटवाल की यह पहल प्रदेश की सभी युवाओं के लिए अनुकरणीय है ।