भू-कानून पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी,कहा-कमेटी की रिपोर्ट के आधार लेंगे सख्त फैसला

0
115

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भू कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून और नजूल भूमि जैसे विषयों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जो इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट देगी। राज्य में सख्त भू कानून के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने कहा किया कि सरकार एक कमेटी बनाने जा रहे हैं। इस बाबत मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव इसके विशेषज्ञ भी हैं और एनएचएआई में रहते उन्होंने ऐसी कई बड़े महत्वपूर्ण समस्याओं का हल तलाशा है।धामी ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी एक समिति बनाने का ऐलान किया। ये समिति भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनेगी। जो राज्य के लिहाज से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी।  देवस्थानम बोर्ड पर भी बनेगी कमेटी: मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर हाईपावर कमेटी बनाई जा रही है। जो सभी पक्षों की राय लेकर अपनी रिपोर्ट देगी।

LEAVE A REPLY