भैंसागाड़ी को एक झांकी का रूप दे कर शिल्पी अरोरा दिल्ली को हुई रवाना।

0
203

कृषि कानून के बिरोध में किसान आंदोलन हर रोज एक नया रूप इख्तियार करता नजर आ रहा है।जो कि 26 जनबरी की परेड में शामिल होने के लिए उधम सिंह नगर से किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में दिल्ली को जाने का एक ऐसा नजारा सामने आया जो कि एक प्रदर्शनी का रूप बन गया। गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन में गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने भैंसागाड़ी पर बैठ कर गाजीपुर बॉर्डर रवाना हुई हैं। ये मामला क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के 26 जनबरी की परेड में शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में कल ट्रैक्टरों ने दिल्ली को कूच किया है,जो कि किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा है। इस दौरान किसानों द्वारा भैसा गाडी पर बैठ कर निकाली जा रही रैली में भैंसा गाड़ी में सवार होकर शिल्पी अरोड़ा द्वारा केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन में देश के हर राज्य से किसान पहुंचे हैं चाहें वह बंगाल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब हो या बिहार हर राज्य का किसान इस आंदोलन में पहुंचा रहा है। अब बारी महिलाओं की है, देश के हर राज्य से बड़ी संख्या में महिलाएं भी किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रही हैं।

: कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा

वीओ – कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि हर किसान इतना अमीर नही होता कि वह महँगी गाड़ियों में घूम सके, केंद्र सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, जब देश का अनदाता ही खुश नही है तो देश कैसे खुश हो सकता है, वहीं शिल्पी अरोड़ा द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी जिसमें उत्तराखंड के भी लाखों किसान भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY