मंडी में शुरू हुई वाहनों की ऑड-ईवन व्यवस्था

0
468

देहरादून। निरंजनपुर मंडी में सोमवार से वाहनों की ऑड-इवन व्यवस्था लागू हो गई। पहले दिन 407 लोडर और टेंपो वाहनों को मंडी में प्रवेश दिया गया। साथ ही घंटेवार पास की व्यवस्था भी लागू हो गई है। मंडी अधिकारियों ने रात में व्यवस्था बनाई। वहीं पहले दिन घंटेवार पास को लेकर  लोगों में कुछ गफलत रही।

मंडी में भीड़ कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार से एंट्री का नया सिस्टम लागू किया। गेट से केवल उन्हीं लोडर और टेंपो को एंट्री दी गई, जिनके सोमवार के पास बने हुए थे। वहीं, रिटेल कारोबारियों व किसानों को घंटेवार प्रवेश दिया गया।

मंडी अधिकारी पिछले तीन दिनों से आढ़तियों, किसानों और लोडर-टेंपो वालों के साथ ऑड-ईवन की व्यवस्था बना रहे थे। वहीं घंटेवार पास को लेकर पहले दिन लोगों में गफलत की स्थिति दिखी। कई लोग पास में निर्धारित समय से पहले ही मंडी पहुंच गए, जिन्हें गेट पर रोक दिया गया। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जो पास में निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद भी मंडी के अंदर ही रहे। मंडी अधिकारियों ने लोगों को घंटेवार पास के बारे में जानकारी दी।

किसानों, रिटेल कारोबारियों को मंडी अधिकारियों ने समझाया कि वो केवल उतने समय ही मंडी के अंदर रह सकते हैं, जितनी देर के लिए उन्हें पास जारी किया गया है। मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव विजय थपलियाल और अन्य अधिकारी रात नौ से सुबह आठ बजे तक व्यवस्थाएं बनाते रहे।

चार लोगों पर एक-एक हजार जुर्माना
मंडी परिसर में बिना मास्क घूमने वाले चार लोगों पर मंडी सचिव विजय थपलियाल ने एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मंडी इंस्पेक्टर के साथ उन्होंने स्कूटी पर घूमकर निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में बिना मास्क घूमने वालों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने की बात कई दिनों से प्रचारित की जा रही है। उसके बावजूद अगर कोई बिना मास्क घूम रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन छोड़कर आएंगे मंडी

मंडी से जुड़े कई कारोबारी, किसान ऐसे हैं, जिनके पास ऑड-ईवन दोनों नंबरों के लोडर वाहन हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास केवल एक ही वाहन है। ऐसे लोगों ने कहा कि उन्हें एक दिन छोड़कर काम करना होगा। वहीं, लोडर और टेंपो चालकों ने कहा कि उन्हें एक दिन में ही दो दिन का काम करना होगा।

LEAVE A REPLY