देहरादून। राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य जिलों में प्याज एक सप्ताह और लोगाें को रुलाएगा। कारण कि प्याज के दाम अभी एक सप्ताह तक गिरने वाले नहीं है। वहीं निरंजनपुर मंडी में प्याज की आवक कम होने से प्याज के दाम बढ़ गए हैं। मंडी समिति के अधिकारियों के मुताबिक पहले एक दिन में 250 टन प्याज की आवक थी, लेकिन अब 100 टन ही आ रही है।
जिस वजह से प्याज के दाम कम नहीं हो पा रहे हैं। वहीं फुटकर में प्याज 75-80 रुपये किलो बेचा जा रहा है। मंडी के निरीक्षक दिनेश पंवार के मुताबिक मंडी में प्याज के थोक दाम 5500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। दो दिन पूर्व यह दाम छह हजार रुपये से अधिक पहुंच गए थे। निरीक्षक के मुताबिक फिलहाल महाराष्ट्र के नासिक, मध्य प्रदेश के इंदौर से प्याज की आपूर्ति हो रही है।
प्रति किलो 20 से 25 रुपये मुनाफा
महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में बारिश होने की वजह से वहां प्याज के उत्पादन पर असर पड़ा था। इस वजह से प्याज की आपूर्ति भी देर हो रही है। दिनेश पंवार ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से प्याज की आपूर्ति होने से इसके दाम कम होंगे।
निरंजनपुर मंडी में प्याज 5500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा जा रहा है, लेकिन फुटकर विक्रेेता 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेच रहे हैं। ऐसे में फुटकर विक्रेता प्रति किलो 20 से 25 रुपये तक मुनाफा कमा रहे हैं।