देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग और नई ओटी एवं आईसीयू बिल्डिंग का निरीक्षण कर यहां पर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। यहां पर उन्होंने विभिन्न वार्डो में मरीजों से भी बात की। आयुषमान और आईसीयू, इमरजेंसी समेत सभी वार्डों का दौरा किया। इस दौरान एमएस डॉ. यूसुफ रिजवी, डिप्टी एमएस डॉ. धनंजय डोभाल, डॉ. केसी पंत, इमरजेंसी प्रभारी डॉ. मुकेश उपाध्याय, कोरोना अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ सुधा कुकरेती, दिनेश रावत, विजय राज आदि मौजूद रहे।