मंत्री ने लगाई अधिकारियों को लगाई फटकार, मंत्री के रवैया से विपक्षी विधायक भी दिखे संतुष्ट मंत्री की कार्यशैली की तारीफ।

0
178

प्रदेश के आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास को लेकर उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्रों के विधायक भी मौजूद रहे। बैठक की खास बात यह रही कि इसमें विपक्ष के विधायकों ने भी शिरकत कर अपने-अपने क्षेत्रों के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर सुझाव रखे। साथ ही विपक्षी विधायकों ने विभागीय मंत्री  का आभार जताते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब किसी संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिपक्ष के विधायकों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया। विभागीय मंत्री ने बैठक में विधायकों द्वारा दिये गये जनहित के सुझावों को शामिल कर प्राकृतिक आपदा संबंधी वर्ष 2011 की विस्थापन/पुनर्वास नीति का संशोधन प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान कामो में ढिलाई के चलते मंत्री अधिकारियों पर जमकर बरसे।

मानसून की आहट को देखते हुये आपदा प्रबंधन मंत्री ने आज विपक्षी विधायकों सहित तमाम अधिकारियों की समीक्षा बैठक की, जहां कामो में शिथिलता के चलते अधिकारियों को खूब फटकार लगायी।मंत्री के गुस्से को देखकर अधिकारी से लेकर विधायक भी हैरान रहे।समीक्षा बैठक में उपस्थित विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के दैवीय आपदाग्रस्त गांवों एवं परिवारों के शीघ्र विस्थापन की मांग रखते हुए नियमों में शिथिलता लाने सम्बंधी सुझाव रखे। जिस पर विभागीय मंत्री डा. रावत ने विधायकों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आपदा प्रभावितों के विस्थापन संबंधी नीति में संशोधन कराया जायेगा। जिसमें विधायकों एवं विशेषज्ञों के उपयोगी सुझावों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद पुनः विस्थापन एवं पुनर्वास प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों द्वारा बैठक में पुराने एवं आधे-अधूरे आंकड़े प्रस्तुत करने पर फटकार लगाते हुए भविष्य में पूरी जानकारी के साथ बैठक में आने की नसीहत दी।

वहीँ बैठक के बाद कांग्रेस  विधायक हरीश धामी और मनोज रावत ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की आपदा मंत्री के द्वारा विधायकों क बैठक में शामिल करना एक नयी पहल है जिससे विधायक अपने क्षेत्र की वास्तु स्थितियों से अधिकारियो को अवगत कराने का काम करेंगे  …ताकि समय रहते आपदा प्रबधन के कार्य उनके क्षेत्रों में किये जा सके /

LEAVE A REPLY