मंत्री प्रसाद नैथानी उत्तराखंड विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने पर भड़के

0
180

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बुधवार को सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कुमाऊं विवि में स्थाई कुलपति की नियुक्ति न होने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। देहरादून कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि सरकार आखिरकार इतने बड़े विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति के बिना क्यों संचालित करवा रही है। कार्यवाहक कुलपति के सहारे विश्वविद्यालय चल रहा है।

क्या सरकार की कार्यप्रणाली इतनी सुस्त है कि इतने लंबे समय में भी एक स्थाई कुलपति सरकार को नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, किसी भी कुलपति के विवि से जाने से पहले ही नए कुलपति की नियुक्ति होनी चाहिए। लेकिन सरकार इस मामले पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। अगर सरकार जल्द ही नियुक्ति नहीं करेगी तो इसका विरोध किया जाएगा।

मई 2019 से नहीं है स्थाई कुलपति
बता दें कि मई 2019 में कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौडियाल को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने प्रो. केएस राणा को छह माह की अवधि के लिए कुलपति नियुक्त किया। इसी बीच कुलपति पद पर चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन किया गया।

सर्च कमेटी द्वारा दावेदारों की स्क्रीनिंग भी कर ली गई थी मगर हाल ही में कमेटी के एक अहम सदस्य ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद नए सिरे से स्थाई कुलपति चयन की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। लेकिन अभी तक किसी भी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY