देहरादून। लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आपदा के वक्त आम आदमी पार्टी (आप) बेवजह धरना-प्रदर्शन कर सियासी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उनके कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन के जवाब में यह बात कही। कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में आप बेवजह हो हल्ला-कर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले ही जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का वश नहीं है। सरकार मुस्तैदी के साथ आपदाओं से निपटने का प्रयास कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी संकट की घड़ी में मदद करने की बजाए अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने जिस दिल्ली माडल का राग अलाप रही है, उसकी धज्जियां उड़ चुकी हैं। इसलिए उसे यह समझ लेना चाहिए कि उत्तराखंड में उसकी दाल गलने वाली नहीं है।
,/br>
घर में घुसकर सब्जी विक्रेता की पत्नी की हत्या, सिर पर...
रुड़की में लूटपाट का विरोध करने पर एक महिला के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...