मंत्री हरक और विधायक फर्त्याल के बयानों का भाजपा ने लिया संज्ञान, चुनाव से पहले किच-किच पर लगाई जाएगी लगाम

0
99

अब जबकि विधानसभा चुनाव में बेहद कम वक्त रह गया है तो मंत्री, विधायकों की किच-किच भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रही है। ऐसे मामलों पर भाजपा ने अब सख्त रुख अख्तियार किया है। इस कड़ी में पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत और लोहाघाट के विधायक पूरन फर्त्याल के बयानों को गंभीरता से लेते हुए इनका संज्ञान लिया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक दोनों मामलों में सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं और फिर प्रारंभिक रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। उधर, कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा अपने इस कार्यकाल को लेकर जो कुछ कहा गया, वह सच है। वहीं, विधायक फर्त्याल ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में आई आपदा का मसला मुख्यमंत्री व आपदा प्रबंधन मंत्री के समक्ष रखा। सरकार ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और क्षेत्र में मशीनरी सक्रिय हुई।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा मैदान में उतर चुकी है, लेकिन पार्टी नेताओं की बयानबाजी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वह भी तब जबकि हाल में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक ने सभी कार्यकर्त्ताओं को नसीहत दी थी कि चुनाव के मद्देनजर वे अनावश्यक बयानबाजी से बचें। यदि कोई विषय है तो इसे पार्टी फोरम में रखा जाए, जिसका समाधान निकाला जाएगा। बावजूद इसके मंत्री, विधायकों की बयानबाजी न थमने से विपक्ष को भी मौका मिल रहा है। इसे देखते पार्टी ने अब ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY