मंत्री हरक ने सीएम को सौपा 25 करोड़ का चैक।

0
210

देहरादून मंत्री हरक सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
वन विभाग,पॉल्युशन कण्ट्रोल बोर्ड से 25 करोड़ रुपए सरकार को दिए,सरकार को कोविड से लड़ाई में बचाव के लिए मदद की।
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस कोविड काल मे सरकार की आर्थिक स्थिति राजस्व के लिहाज से कमजोर हो रही है।प्रदेश सरकार के आर्थिक राजस्व में लोग मदद करे,लोग सीएम राहत फंड में अधिक से अधिक मदद करे।

देहरादून मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुष 64 दवा खरीद करेगी सरकार,आज सीएम से मंजूरी ली गई है।भारत सरकार ने इस दवा की मंजूरी दी है।
आयर्वेदिक ये दवा इलाज के रूप में इस्तेमाल होगी
कोविड मरीजों को इलाज़ के लिए दी जाएगी।
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि में दावा नही कर रहा
लेकिन दवा के बेहतर परिणाम है लिहाज़ा वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY