बीते दो दिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंदिरो में पोस्टर लगे पाये गये जिसमे साफ़ लिखा था कि मंदिर में गैर हिन्दुवों का आना वर्जित है जिसके बाद राजधानी में ये चर्चा का विषय बना हुवा था जिस पर कल तक पुलिस भी कुछ कहने से बच रही थी,पर मिडिया में ये खबर सुर्खियों में रहने से पुलिस को पहले तो इन पोस्टरों को हटाना पड़ा अब पुलिस ने हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दो दिनों से राजधानी देहरादून के मंदिरो में चस्पा पोस्टर खासी चर्चा में थे जिनको अब पुलिस के द्धारा हटा दिया गया है ये पोस्टर हिन्दू युवा वाहनी के द्धारा लगाये गये थे जिनमे मंदिरों में गैर हिन्दुवों के प्रवेश को वर्जित है लिखा गया था.हिन्दू वाहनी ने इसे धर्म की रक्षा करने की बात कह कर लगाया गया था और उनका कहना था कि गैर हिन्दू उनके धार्मिक स्थान में क्यों आये उनका वहां क्या काम साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर कोई गैर हिन्दू मंदिरो में पकड़ा गया तो उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया जायेगा पर ये पैतरा अब हिन्दू युवा वाहनी को उलटा पड गया है। पुलिस ने हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है हालांकि कल तक पुलिस कुछ भी कहने से बच रही थी पर मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी।
-नीलेश आनंद भरणे -आई जी एल.ओ