मंदी हुई धड़ाम, धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी

0
78


देहरादून। संवाददाता। हिंदुओं का पंचमहोत्सव कहे जाने वाले त्यौहारी सीजन का आज धनतेरस के साथ शुभांरभ हो चुका है मान्यता के अनुरूप आज के दिन आभूषणों व बर्तनों आदि की खारीददारी करना सुख समृद्धि में वृद्वि का प्रतीक माना जाता है।


आज धनतेरस के लिए यूं तो बाजारों में बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी लेकिन आज सुबह से राजधानी के सभी बाजारों में खासी रौनक और चहल पहल देखी गयी। विशेषकर सोनेकृचांदी की दुकानों और गिफ्ट शॉप व सजावटी सामान खरीदनें वाले लोग सुबह से ही खरीददारी करने में जुट गये। बर्तनों और मूर्तियों की दुकानों पर आज भारी भीड़ देखने को मिली।


आर्थिक मंदी की मार झेल रहे बाजार में आज रोनक देखकर व्यापारी भी खुश है लेकिन फिर उनका अनुमान है कि इस साल बाजार बीते साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी मंदा है। सोने के दामों में बीते दिनों के मुकाबले कुछ नरमी आई है। तथा सोना 24 कैरेट के भाव 37,800 व 23 कैरेट के भाव 31,500 के आसपास है। जिसके कारण लोग सोने के आभूषण खरीदने की ओर अग्रसर है और जेवरात की खरीददारी के लिए इस समय के उपयुक्त मान रहे है। यही कारण है कि बांडेड नेम वाली सोने के दुकानों पर आज खरीददारों की अच्छी भीड़ दिखाई दे रही है। बाजार में सोने चांदी के सिक्कों की भी अच्छी मांग है।


बाजार में सबसे अधिक भीड़ सजावट का सामान और बर्तनों की दुकानों पर दिखाई दे रही है। जहाँ लोग अपने घर की जरूरतों के हिसाब से खरीददारी करने में जुटे हुए है। त्यौहारी सीजन के कारण बाजारों में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है।

LEAVE A REPLY