मंहगे शौक पूरे करने के लिए तीन नाबालिगों ने चुनी अपराध की राह, मुख्य आरोपी कर रह एनडीए की तैयारी

0
176

प्रतीकात्मक तस्वीरदेहरादून। महंगे शौक पूरा करने की चाह में तीन नाबालिगों ने अपराध की राह पकड़ ली। राजपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ मोबाइल लूटने वाले तीन नाबालिगों को पकड़कर उनके पास से छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामा ने अपने भांजे और उसके दोस्त की मदद से यह घटनाएं अंजाम दी। आगरा का मुख्य आरोपी दून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा है, जबकि दोनों नाबालिग सेना से जुड़े अपने परिवारों के साथ यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आरोपियों को बृहस्पतिवार सुबह बाल संरक्षण आयोग के सामने पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे ने बताया कि राजपुर पुलिस ने कुछ ही घंटे में ही मोबाइल लुटेरों को पकड़कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। मालसी निवासी मनोहर लाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह बाइक पर मोबाइल से बात करते हुए मैक्स अस्पताल से घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए तीन किशोर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट करने वालों की तस्वीर भी आ गई। पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार काफी समय से यहां सक्रिय हैं।

एसपी श्वेता चैबे ने बताया कि बुधवार शाम मसूरी रोड पर सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने हुलियों के आधार पर बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वह भाग खड़े हुए। बाद में पीछा कर उन्हें दबोचा गया। तलाशी में मोबाइल बरामद हुए तो इनकी उम्र की जानकारी जुटाई गई। इन तीनों की उम्र 18 वर्ष से कम थी। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के छह मोबाइल बरामद हुए। बातचीत में इन्होंने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइलों के बारे में पता लगाया जा रहा है कि इन्हें कहां से लूटा गया था।

ओएलएक्स पर बेच देते थे लूट के मोबाइल
एसपी सिटी श्वेता चैबे ने बताया कि तीनों आरोपियों को अच्छे मोबाइल रखने का भी शौक था। इनमें से एक को इंटरनेट के लिए डिवाइस खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी। जो मोबाइल इन्हें पसंद नहीं आता था, उसे ओएलएक्स पर बेच देते थे। पहली मोबाइल लूट की रिपोर्ट न होने के कारण आरोपियों के हौसले बढ़ते चले गए।

आरोपियों में मामा-भांजे और दोस्त शामिल

राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि मुख्य आरोपी युवक मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। फिलहाल वह देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। आरोपी ने दून में फौजी भाई के साथ रहने वाले भांजे और उसके दोस्त को शामिल कर यह घटनाएं अंजाम दी थी। तीसरा किशोर मूल रूप से नोएडा का रहने वाला है। उसके पिता भी आर्मी में चैकीदार बताए गए हैं। दोनों नाबालिग कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कूटी सवार युवकों ने मोबाइल छीना

रायपुर क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवकों ने मोबाइल लूट लिया। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। आमवाला निवासी प्रमोद गैरोला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वह सब्जी लेने नालापानी मार्केट जा रहा था। इसी बीच सफेद रंग की स्कूटी पर पीछे से आए दो युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कुछ इनपुट मिले है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY