मई दूसरे पखवाड़े से तापमान में फिर आएगी तेजी, 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है पारा

0
112

हल्द्वानी। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद मई दूसरे पखवाड़े में तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग ने दस मई के बाद तापमान 36 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई है। 15 मई के बाद तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। ऐसे में मई का दूसरा पखवाडा गर्मी के लिहाल से परेशान करने वाला रहेगा।

हल्द्वानी में मई का अधिकतम औसत तापमान 37.1 डिग्री रहता है। हालांकि माह के दूसरे पखवाड़े में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचता है। पिछले 10 वर्षों के दौरान मई का सर्वाधिक तापमान 2015 में रिकाॅर्ड किया गया था। 24 मई, 2015 को तापमान 40.8 डिग्री पहुंचा था। मई का सर्वाधिक तापमान 1988 में 44.3 डिग्री पहुंच गया था।

LEAVE A REPLY