देहरादून। आपरेशन सद्भावना ‘नेशनल इंटीग्रेशन टूर’ के तहत मणिपुर के दूरस्थ क्षेत्र शांगशाक से 26 स्कूली छात्रों ने भारतीय सैन्य अकादमी का भ्रमण किया। स्कूली बच्चों के लिए यह कार्यक्रम 10 सेक्टर असम राइफल्स मुख्यालय की ओर से आयोजित किया गया। स्कूली बच्चे सेना के अफसर व दो शिक्षकों के साथ अकादमी पहुंचे। इस दौरान अकादमी के कार्यवाहक समादेशक मेजर जनरल आलोक जोशी ने भी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया।
भारतीय सैन्य अकादमी पहुंचकर स्कूली छात्र गदगद हुए। उन्होंने सेना के समृद्व इतिहास, परंपराओं और लोकाचार के बारे में जाना। अकादमी में कैडेटों को दिए जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण की जानकारी भी उन्होंने हासिल की। सेना के जवानों ने बताया कि अकादमी में कैडेटों को किस तरह प्रशिक्षित कर सैन्य अधिकारी बनाया जाता है। स्कूली छात्रों ने भी भविष्य में सेना ज्वाइन करने की इच्छा जताई। बताया गया कि इस तरह के आयोजन से भावी पीढ़ी देश में हो रहे विकास की वास्तविक तस्वीर से रूबरू और निस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए प्रेरित होती है।